
कोरोना वायरस के बीच अब धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. फिल्मों की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. थियेटर में भी फिल्मों की रिलीज पर मेकर्स हिम्मत जुटा रहें हैं. ऐसे में अब अजय देवगन की फिल्म मैदान (Maidaan) को लेकर भी अहम जानकारी सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक मेकर्स अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान की शूटिंग एक बार फिर शुरू करने जा रहे हैं. अगले साल जनवरी की मध्य से मैदान की शूटिंग शुरू हो जाएगी. जो बेशक फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है.
दूसरी फिल्मों की तरह अजय देवगन की फिल्म मैदान पर भी इसका बड़ा असर पड़ा. जिसके चलते फिल्म के सेट डिसमेंटल करना पड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर मुंबई से सटे इलाके में फूटबाल मैदान को तैयार किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Ajay Devgn to Direct Amitabh Bachchan: फिल्म 'Mayday' के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन!
इस फिल्म में अजय देवगन एक कोच की भूमिका में दिखाई देने जा रहे हैं. ऐसा रूप अजय देवगन का पहले कभी नहीं देखा गया है. पहले इस फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की खबर सामने आई थी. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने साफ़ किया कि फिल्म को थियेटर में ही रिलीज किया जाएगा. जो बेशक फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है.
वैसे अजय देवगन आने वाले समय में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया, RRR, द बिग बुल और गोलमाल 5 में नजर आने जा रहे हैं.