National Film Awards 2022: अजय देवगन ने अपनी फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसी अवॉर्ड से सूर्या को भी सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म सोराराई पोतरू के लिए मिला है. इस उपलब्धि पर सिंघम एक्टर ने खुशी जताई है.
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, मैं 68वें नेशनन फिल्म अवॉर्ड्स में तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने पर आनंदित हूं, साथ ही सूर्या के लि भी खुश हूं जिन्होंने सोरारई पोट्रु के लिए जीता. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. सबसे बढ़कर मैं मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे फैंस का आभारी हूं. मैं अपने माता-पिता और उनके आशीर्वाद के लिए ईश्वर का भी आभार व्यक्त करता हूं. अन्य सभी विजेताओं को बधाई.
खबरों की माने तो कोरोना के चलते पिछले साल विजेताओं का ऐलान तो कर दिया गया था, पर पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं हुआ था. तान्हाजी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद अजय देवगन अब तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बन गए हैं. इससे पहले, उन्होंने 1998 में फिल्म जख्म और साल 2002 में द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
देखें तान्हाजी का ट्रेलर:
ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड तान्हाजी में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था. फिल्म 10 जनवरी 2022 को रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान, शरद केलकर, नेहा शर्मा और काजोल भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे.