Ajay Devgn वेलेंटाइन्स डे पर शुरू करेंगे फिल्म 'Maidaan' का अंतिम शेड्यूल
मैदान पोस्टर (Image Credit: Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी आने वाली स्पोर्ट्स फिल्म 'मैदान' (Maidaan) के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसकी शूटिंग वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर मुंबई में शुरू होगी. फिल्म इस साल दशहरा में रिलीज होगी. फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने 1950 से 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय राष्ट्रीय टीम को कोचिंग और प्रबंधन किया. माना जाता है कि इन्होंने आधुनिक भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल दिया था.

अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म के प्रमुख भाग की शूटिंग लखनऊ, कोलकाता और मुंबई की गई है. अप्रैल तक शूट समाप्त होने की उम्मीद है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, "मैदान : फाइनल शूट टू बिगिंस. 14 फरवरी से इसकी शूटिंग होगी. निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. दशहरा रिलीज 15 अक्टूबर 2021." यह भी पढ़े: Eid 2022: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मेडे के साथ होगी सलमान खान की किक 2 या टाइगर 3 की टक्कर?

वर्कफ्रंट की बात करे अजय देवगन फिल्म 'मेडे' में नजर आएंगे. अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर भी नजर आएंगे. फिल्म 'भुज' में और फिल्म 'आरआरआर' में नजर आएंगे.