हाल ही में खबर आई थी कि अजय देवगन को इतिहास के सबसे बड़े चिंतक 'चाणक्य' पर बन रही फिल्म में देखा जाएगा. अब अजय की एक और फिल्म की घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक होगी और अजय देवगन उनका ही किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. सैय्यद अब्दुल रहीम 1950 से 1963 के दौरान इंडियन फुटबॉल टीम के कोच रहे थे. उन्होंने ही 1956 के मेलबर्न ओलिम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया था.
जी स्टूडियोज ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया. पोस्टर को टैगलाइन दी गई है , "द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द गोल्डन इरा ऑफ इंडियन फुटबॉल, 1951-1962." फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस करेंगे. अमित शर्मा के निर्देशन में यह फिल्म बनेंगी.
Elated and proud to announce a story never told as @ZeeStudios_ #BoneyKapoor & @freshlimefilms come together for a biopic on India’s legendary #Football coach, Syed Abdul Rahim, starring @ajaydevgn, directed by @CinemaPuraDesi, screenplay by @SaiwynQ, and dialogues by @writish. pic.twitter.com/vzaLJya67x
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 13, 2018
वैसे बॉलीवुड में फुटबॉल जैसे खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं. इसलिए अजय देवगन को बड़े पर्दे पर फुटबॉल कोच के रूप में देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह रहेगा. इसके अलावा अजय को 'टोटल धमाल' और लव रंजन की एक फिल्म में भी देखा जाएगा.
बॉम्बे टाइम्स से बोनी कपूर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मुझे यह बात जानकर बहुत आश्चर्य हुआ था कि बहुत कम लोगों को सैय्यद अब्दुल रहीम के बारे में पता है. अजय देवगन सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में बिल्कुल फिट बैठते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेंगी और जल्द ही इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा.
अब यह देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन इस किरदार को कितनी बखूबी के साथ निभा पाएंगे .