The Big Bull Teaser: अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल का दमदार टीजर किया रिलीज, लिख दी ये बड़ी बात

अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आपको मिलवाते हैं द बिग बुल से. हर स्कैम की मां से. फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को आएगा. जबकि 8 अप्रैल को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.

द बिग बुल (Image Credit: Instagram)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म द बिग बुल (The Big Bull) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. शेयर मार्किट पर आधिरत इस कहानी में अभिषेक बच्चन इस बार फैंस को एंटरटेनमेंट का कौन सा डोज देने जा रहे हैं. इसे लेकर काफी चर्चा चल रही है. ऐसे में अब फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें अभिषेक बच्चन का दम देखते ही बन रहा है. इस टीजर को अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया. अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आपको मिलवाते हैं द बिग बुल से. हर स्कैम की मां से. फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को आएगा. जबकि 8 अप्रैल को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.

फिल्म का टीजर शुरू होता है 1987 से, जिसमें एक शख्स नजर आता है. जबकि बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज में सुनाई दे रही है. जहां अजय बोलते हैं कि छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपनों को देखने से दुनिया मना कर देते हैं. इसलिए ही उसने अपनी दुनिया खड़े कर दी, द बिग बुल.

फिल्म की कहानी साल 1992 में हुए इंडियन स्कॉट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर बेस्ड है. हर्षद ने कई सारे क्राइम किये थे. जिसके चलते उसे अरेस्ट किया गया था.

Share Now

\