सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी अफवाह फैलने में पल भर की देरी नहीं लगती है. व्हाट्स-एप, फेसबुक और ट्विटर जैसी ऐप्स से कोई भी किसी के बारे में अफवाह फैला सकता है. अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में लोग अफवाह फैलाते हैं. इन अफवाहों की कोई सीमा नहीं होती. दिलीप कुमार, कादर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों की तो मौत तक की झूठी खबर फैला दी गई थी. अब अजय देवगन भी इसका शिकार हो चुके हैं.
हाल ही में व्हाट्स एप पर एक मैसेज भेजा जा रहा था कि अभिनेता अजय देवगन का निधन हो चुका है. हो सकता है कि इस मैसेज को आप ने भी पढ़ा होगा. इस मैसेज में लिखा गया था कि अजय देवगन का हेलिकॉप्टर महाराष्ट्र के महाबलेश्वर शहर के नजदीक क्रैश हो गया था जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई. हालांकि महाबलेश्वर पुलिस के मुताबिक यह खबर बिल्कुल झूठी थी. एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता तो उन्हें इस बारे में जरुर पता चलता पर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी उन्हें नही मिली. उन्होंने यह भी कहा कि इस मैसेज को एक हफ्ते पहले भी भेजा जा रहा था और रविवार से यह दोबारा शुरू हो गया. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अफवाह को किसने फैलाया.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन को जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में देखा जाएगा. वह अकिव अली की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की भी शूटिंग कर रहे हैं. आखिरी बार उनको फिल्म 'रेड' में देखा गया था.