JNU हिंसा पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, सभी से की शांति और भाईचारे की अपील
पांच जनवरी को कई नकाबपोश गुंडों ने जेएनयू परिसर में प्रवेश कर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से विद्यार्थियों और शिक्षकों की पिटाई की थी. ये
JNU में छात्रों के साथ हुई मारपीट पर बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारों ने एक सुर में घटना की निंदा की. दीपिका पादुकोण से लेकर आयुष्मान खुराना तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने छात्रों के साथ खड़े नजर आए. ऐसे में अब अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसके बाद अजय ने ट्वीट करके सभी से शांति बनाने की अपील की है.
अजय देवगन ने लिखा कि "मैंने यह हमेशा से सुनिश्चित किया है कि हमें किसी भी मामले के उचित तथ्यों के सामने आने का इंतजार करना चाहिए. मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाए, इसे सचेत अवस्था में या लापरवाही में बिगाड़े नहीं. हैशटैगजेएनयूहिंसा."
अजय देवगन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. एक ने लिखा, "तानाजी शो खाली चल रही है क्या दोस्त?" दूसरे ने लिखा, "सिंघम कम बोलता है और जब बोलता है तो सिंघम की पर्सनलिटी झलकती है. आपको नमन सर." एक अन्य ने लिखा, "वाह..अब मैं रविवार को आपकी फिल्म देखने जाऊंगा..धन्यवाद." एक और यूजर ने लिखा, "सही कहा आपने. तानाजी होगी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर."
दरअसल पांच जनवरी को कई नकाबपोश गुंडों ने जेएनयू परिसर में प्रवेश कर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से विद्यार्थियों और शिक्षकों की पिटाई की थी. ये सभी CAA और NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे.