Lockdown: शूटिंग बंद होने से परेशान मजदूरों के लिए आगे आए सिंघम अजय देवगन, 51 लाख रुपये देने का किया ऐलान

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के बाद फिल्म टीवी और वेब सीरीज की शूटिंग का काम भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिदिन वेतन पर काम कर रहे मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अजय देवगन (Photo Credits: Facebook)

Coronavirus in India: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के बाद फिल्म टीवी और वेब सीरीज की शूटिंग का काम भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिदिन वेतन पर काम कर रहे मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पैसे न मिल पाने के कारण उन्हें गुजारा करने में भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सिंघम (Singham) कहे जाने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) उनकी मदद को आगे आए हैं.

उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज को 51 लाख रुपए का दान किया है. FWICE के एडवाइजर अशोक पंडित ने आज टि्वटर पर अजय देवगन को धन्यवाद कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे 5 लाख सिने एम्पलॉयीज की मदद के लिए 51 लाख रुपयों का दान करने के लिए आपका धन्यवाद. जरूरत की इस स्थिति में आप ने साबित कर दिया है कि आप असल जिंदगी के सिंघम हैं. भगवान आपका भला करे."

ये भी पढ़ें: COVID-19: सलमान खान PM Cares Fund से पहले फिल्म उद्योग के 25,000 कर्मियों को दान देंगे

आपको बता दें कि अजय देवगन से पहले सलमान खान (Salman Khan) ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे 25000 सिने वर्करों को आर्थिक मदद प्रदान की थी. उनके अलावा अक्षय कुमार, वरुण धवन समेत कई कलाकार कोरोना वायरस से इस जंग के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में करोड़ों और लाखों रूपए दान कर चुके हैं.

Share Now

\