हाल ही में ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरत लुक्स से काफी सुर्खियां बटोरी थी. यहां वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थी. मां-बेटी की यह जोड़ी साथ में बेहद प्यारी लग रही थी. ऐश्वर्या ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर आराध्या के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि," LOVE YOU UNCONDITIONALLY. Happiest mamma in the world." पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या ने यह नहीं सोचा होगा कि यह तस्वीर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन जाएंगी.
दरसल इस तस्वीर में उन्हें अपनी बेटी आराध्या के होठों पर किस करते हुए देखे जा सकता है और यह बात उनके फैन्स को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई. उन्होंने ऐश्वर्या को जमकर ट्रोल किया.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ,"जिस तरह पापोन ने उस छोटी बच्ची को किस किया था, यह उसी की तरह है."
एक और व्यक्ति ने लिखा ,"बचपन से ही गलत चीज सिखाई जा रही है"
एक व्यक्ति ने तो उन्हें लेस्बियन तक कह डाला.
सेलिब्रिटीज का ट्रोल होना आज कल आम बात हो गई है पर क्या किसी को बिना वजह ट्रोल करना सही है. ऐश्वर्या के कुछ फैन्स उनका समर्थन करते हुए भी नजर आए. एक फैन ने लिखा कि, " बकवास बंद करों, मां-बेटी के प्यार को बकवास नाम न दो."
आपको बता दें कि पिछले साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या को पर्पल रंग की लिपस्टिक यूज करने पर जमकर ट्रोल किया गया था.