इरफान खान की याद में नासिक के इगतपुरी में ग्रामीणों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, बदला इलाके का नाम

बॉलीवुड का चमकता सितारा इरफान खान ने 29 अप्रैल के दिन अपनी अंतिम सांसे ली. उनके अचानक चले जाने से पूरा देश शोक मना रहा था. उनके निधन पर बॉलीवुड ने ही नहीं बल्कि हॉलीवुड ने भी इरफान को श्रद्धांजलि अर्पण की.महाराष्ट्र गावं ने इस अभिनेता को 'हिरोची वाडी' यानि 'एक्टर का ' नाम रखकर इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पण की है.

इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के चमकते सितारे इरफान खान (Irrfan Khan) ने  29 अप्रैल के दिन अपनी अंतिम सांसे ली. उनके अचानक चले जाने से पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर बॉलीवुड ने ही नहीं बल्कि हॉलीवुड ने भी इरफान को श्रद्धांजलि अर्पण की. साथ ही उनके फैंस और उनसे जुड़े हुए लोग उन्हें अपने अंदाज से याद कर रहे है. इसी बीच  खबर आई है कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) के इगतपुरी के त्रिंगलवाडी फोर्ट (Tringalwadi Fort) के पास के गावं ने इस अभिनेता को 'हिरोची वाडी' यानि 'एक्टर का गावं' नाम रखकर इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पण की है.

महाराष्ट्र टाइम्स के अनुसार वहां के गावंवालों ने मिलकर इरफान के प्रति अपना प्यार दर्शाते हुए लोगों ने इस इलाके का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया हैं. इस गावं से इरफान का बहुत ज्यादा लगाव था. इरफान का फार्महाउस इसी गावं में हैं. यह भी पढ़े: दिवंगत अभिनेता इरफान खान दुनिया में समकालीन भारतीय कलाकारों के प्रतिनिधि: एक्टर नीरज काबी

इरफान जब अपने फार्महाउस पर होते थे, तब वे गावं के त्योहार या किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनते थे. उन्होंने इस गावं के सुधार के लिए डोनेशन दिया है. साथ ही वे  स्कूल के बच्चों के  लिए किताबे, रेनकोट, स्वेटर जैसी चीजे डोनेट करते थे. वे गावं के लोगों से रुबरु होते थे तभी वे उनके साथ घुलमिल जाते थे.

इरफान की यादों में गाववालों ने  बताया कि, जब वे कैंसर के इलाज के  लिए बाहर जा रहे थे, उस वक्त भी उन्होंने बच्चों के लिए डोनेशन दिया था. अपने इस हीरो के लिए गावं वालों ने अपना प्यार जताते हुए उनके इलाके का नाम 'हिरोची वाडी' दिया हैं.

Share Now

\