प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. जोधपुर (Jodhpur) के उम्मैद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में दोनों की शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की कई तस्वीरें छाई हुई हैं लेकिन एक फोटो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के बाद अब प्रियंका और निक पर भी डॉल्स बननी शुरू हो गई हैं. इस तस्वीर में उन्हीं डॉल्स को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं.
जिस तस्वीर को लेकर ये डॉल्स बनाई गई है, उस तस्वीर में प्रियंका ने लाल साड़ी पहन रखी थी और निक जोनस नीले रंग के सूट में नजर आए थे.आप भी एक नजर डालिए प्रियंका और निक पर बनी डॉल्स की इन तस्वीरों पर:-
यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर जोधपुर से आई बड़ी जानकारी
बता दें कि प्रियंका और निक अपने रिसेप्शन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. 4 दिसंबर को दिल्ली में यह ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा. इस समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल होंगे. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखा जाएगा.