मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) ने ट्वीट कर कश्मीर के उन छात्रों का समर्थन किया है, जो 14 फरवरी के पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद देशभर में दुर्व्यवहार, धमकी और हिंसा के शिकार हुए हैं. उस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. सोनी एक कश्मीरी पंडित हैं.
उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, "मैं उन सभी कश्मीरी छात्रों और उन लोगों से कहना चाहती हूं, जो हिंसा से पीड़ित हैं.. यह वो नहीं हैं. ये आतंकवादी नहीं हैं." अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी ने इससे पहले ट्वीट में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें: गली बॉय: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नहीं बल्कि फिल्म देखकर इस एक्टर के दीवाने हो जाएंगे आप
उन्होंने कहा, "मेरा प्यारा भारत.. हम आहत हैं, स्तब्ध हैं और हम शोक मना रहे हैं. गरिमा के साथ उन लोगों से नफरत न करें, जो हिंसा के अपराधी नहीं हैं. कृप्या उन्हें वो बनने से बचाएं, जिनसे हम नफरत करते हैं. कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखें." उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए थे.













QuickLY