श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) पहले ही बॉलीवुड में अपनी पहचान को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. जबकि वहीं खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के भी फिल्मों में एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तक इस मामले कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बॉलीवुडलाइफ की खबर के मुताबिक खुशी कपूर जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा सकती है. लेकिन जान्हवी के उलट खुशी बॉलीवुड की बजाए तेलुगू सिनेमा से एंट्री मार सकती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर दिल राजू खुशी कपूर को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन करने की तैयारी में हैं. दरअसल बोनी कपूर के साथ राजू के अच्छे संबंध हैं. जबकि वहीं बोनी ने पवन कल्याण की तेलुगू फिल्म वकील साहब को भी को-प्रोड्यूस किया था. जो सुपरहिट साबित हुई है. तो वहीं ख़ुशी भी साउथ की फिल्मों से अपना करियर आजमाना चाहती हैं ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो दिल राजू जान्हवी की बहन को एक्टिंग डेब्यू करवा सकते हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
वैसे आपको बता दे कि ख़ुशी कपूर भी जान्हवी की तरह काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. खुशी ने हाल ही में अपने अकाउंट को पब्लिक किया है. जिसके बाद से उनकी फैन फॉलोविंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है.