Coronavirus: ऋतिक रोशन ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के लिए दिया 25 लाख रूपए का दान
ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री के सहायक कलाकारों की मदद के लिए आगे आकर लोगों के दिल खुश कर दिए हैं. ऋतिक रोशन ने 25 लाख रुपये का दान सिने और टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी सिनटा को दिया हैं. सिनटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं. बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस संकट के समय लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जहां कुछ दिनों पहले ही इस स्टार ने मुंबई के फोटो जर्नलिस्ट के परिवारों की गुप्तदान कर मदद का हाथ आगे बढ़ाया था इसकी जानकारी वीरल भयानी (Viral Bhayani) ने अपने पोस्ट के जरिए शेयर की थी. वहीं अब खबर आ रही हैं की ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री के सहायक कलाकारों की मदद के लिए आगे आकर लोगों के दिल खुश कर दिए हैं.
एक पोर्टल के अनुसार ऋतिक रोशन ने 25 लाख रुपये का दान सिने और टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी सिनटा (CINTA) को दिया हैं. सिनटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल (Amit Behl) ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, "कुछ दिनों पहले 'क्वान' जो ऋतिक रोशन का सब प्रबंधन संभालती हैं उन्होंने हमसे संपर्क किया था, और हमारी बैंक अकाउंट नंबर मांगी और कुछ मिनट के बाद ही अकाउंट में 25 लाख रुपए सिने कलाकार कल्याण ट्रस्ट में जमा कर दिए. उन्होंने आगे कहा की यह पैसा हम दिहाडी कामगारों के बीच पैसा बांटना शुरू कर देंगे. ये भी पढ़ें: Coronavirus: ऋतिक रोशन ने संकट की घड़ी में मीडिया फोटोग्राफर्स के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
कोरोना वायरस के प्रकोप का दैनिक मजदूरी श्रमिकों पर एक बड़ा प्रभाव पडा है. उनका समर्थन करने के लिए, सिनटा ने राहत कोष की स्थापना की, जिसके लिए कई सेलेब्स ने उदार योगदान दिया है. पैसे दान करने के अलावा, कुछ सेलेब्स जरूरतमंदों को खाने की चीजें भी उपलब्ध करा रहे हैं.