Aditya Narayan इस साल दिसंबर में श्वेता अग्रवाल संग करेंगे शादी
आदित्य नारायण (Photo Credits: Instagram)

गायक आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए घोषणा की है कि वह दिसंबर में अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्होंने लिखा, "हम शादी करने जा रहे हैं. मैं श्वेता को अपने जीवन में 11 साल पहले पाकर खुद को भाग्यशाली समझता हूं और हम आखिरकार दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं."

उन्होंने यह भी साझा किया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं, क्योंकि वह शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं.

आदित्य ने कहा, "हम दोनों बेहद प्राइवेट लोग हैं और मानते हैं कि किसी की प्राइवेट जिंदगी को अच्छी तरह से प्राइवेट रखना जरूरी होता है. शादी की तैयारियों को लेकर मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं."

इसके साथ ही उन्होंने श्वेता को गले लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. आदित्य और श्वेता की पहली मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी.