मुंबई: अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) सेक्स रिअसाइमेंट सर्जरी (Sex Reassignment Surgery) पर बन रही कॉमेडी फिल्म में एक पुरूष के किरदार निभा रही हैं और वह इसके लिए काफी रोमांचित हैं. फिल्म "मैन टू मैन" की कहानी अभिनेता नवीन कस्तूरिया के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में नवीन को अदा शर्मा के किरदार से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी कर लेता है और बाद में उसे महसूस होता है कि शारीरिक रूप से पहले वह एक पुरूष थी और सेक्स रिअसाइमेंट सर्जरी की मदद से एक महिला बनी है.
अदा ने एक बयान में कहा, "अपने डेब्यू फिल्म '1920' से लेकर 'कमांडो 2', 'कमांडो 3', फिल्मों में भी मैने हमेशा अलग तरह के किरदारों को चुनने की कोशिश की है. ऐसा पहली बार होगा जब मैं एक लड़के के किरदार को निभाऊंगी."
यह भी पढ़ें: निया शर्मा की बिकिनी में निकली हुई ये बोल्ड तस्वीरें देखकर आप सनी लियॉन को भूल जाएंगे
अभिनेता नवीन का कहना है कि यह मनोरंजन और सामाजिक संदेश का एक सही मेल है. नवीन ने कहा, "यह फिल्म काफी अलग है और लिंग स्वीकृति के गर्म मुद्दे पर बनने की वजह से काफी दिलचस्प भी है." इसे अबीर सेनगुप्ता द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है.
अबीर कहते हैं, "अदा और नवीन के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. मैं निश्चित हूं कि फिल्म न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उस संदेश को भी ग्रहण करेगी जिसे मैं इस फिल्म के माध्यम से उन्हें देना चाहता हूं." विविड आर्टहाउस के मालिक जय साहनी ने अबीर सेनगुप्ता और अनुश्री मेहता के साथ हाथ मिलाया है और अनुश्री अबीर एंटरटेनमेंट से फिल्म को प्रोड्यूस किया है.