अदा शर्मा ने कहा- फिल्मों को लेकर जोखिम लेना पसंद है
अदा शर्मा (Photo Credits: Instagram)

साल 2008 में हॉरर फिल्म '1920' से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा को इस फिल्म के बाद लोकप्रिय एक्शन फ्रैंचाइजी 'कमांडो' में देखा गया था और इसके बाद वह आगामी 'मैन टू मैन' में एक व्यक्ति की भूमिका निभाती नजर आएंगी. ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि वह जोखिम -लेना पसंद करती हैं.

अदा ने आईएएनएस से कहा, "'1920' मेरी पहली फिल्म थी और मेरे लिए फिल्म में भूत के चंगुल में फंसी लड़की का किरदार निभाना काफी जोखिम भरा था. दर्शक मुझे पहली बार देखने जा रहे थे और वे मुझे काले दांतों और गंदे बालों के साथ देखने जा रहे थे, और मैं भूतहा आवाज में चिल्ला रही थी. मुझे इस तरह के जोखिम लेना पसंद है." यह भी पढ़े: लॉकडाउन के चलते काम हुए ठप, अदा शर्मा ने कहा- आशा है कि हम दयालु लोगों के रूप में सामने आएंगे

 

View this post on Instagram

 

Hero or Villain for a day? Which one would you rather be ?🧠🤯🕊️🦸🤖

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

उन्होंने आगे कहा, "जब हमने 'कमांडो 2' किया, तो वह भी एक जोखिम ही था, क्योंकि आपने एक ऐसी महिला को नहीं देखा था जो मजाकिया लहजे के साथ तेलुगू मिश्रित हिंदी बोलती है. तो यह एक और जोखिम था और यह वास्तव में काम करता है. यहां तक कि 'कमांडो 3' में भी उन्होंने मुझे भावना रेड्डी ('कमांडो 2' में उनका किरदार) के रूप में जारी रखा. मैं एक एक्शन फ्रैंचाइजी में शामिल होने को लेकर बहुत भाग्यशाली हूं, जो भारत में सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक है. अदा की आगामी फिल्म 'मैन टू मैन' है.