आदित्य पंचोली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन ने लगाया मारपीट और शोषण का आरोप
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) एक बार फिर से मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन ने मारपीट और शोषण का आरोप लगाया है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) एक बार फिर से मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन ने मारपीट और शोषण का आरोप लगाया है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. एक्ट्रेस की बहन ने एक मेल एप्लीकेशन के जरिए पुलिस को ये जानकारी दी है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. खबरों की माने तो ये घटना तकरीबन 10 साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जा रही है जब एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
इस बारे में आदित्य पंचोली का भी बयान सामने आया है. मिडडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "एक्ट्रेस के वकील ने मेरे खिलाफ झूठी बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी है." आदित्य ने बताया कि उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है. रविवार को एक्टर ने ये बयान दर्ज करवाया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक्ट्रेस को भी संपर्क करने की कोशिश की है ताकि वो उनका बयान दर्ज करवा सकें. एक्ट्रेस की बहन का कहना है कि आदित्य की पत्नी को भी इस बारे में पता था. वहीं आदित्य ने बताया कि उनके पास वो वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस का वकील उन्हें धमकी दे रहा है और वो पहले ही उसे कोर्ट में पेश कर चुके हैं.
25 अप्रैल को वर्सोवा पुलिस आदित्य के घर पहुंची थी और 12 मई को एक्टर ने अपना बयान दर्ज करवाया है. खबरों की माने तो जब दोनों पक्षों का बयान दर्ज हो जाएगा, तब ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.