ड्रग्स देकर रेप करने के आरोप में फंसे आदित्य पंचोली को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को मुंबई की दिंडोशी सेशन कोर्ट (Dindoshi Sessions Court) ने अंतरिम जमात (interim bail) दे दी है जिसके चलते उन्हें बड़ी राहत मिली है. रेप के (rape) आरोप में फंसे आदित्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. एक एक्ट्रेस ने पुलिस में किए अपने एफआईआर (FIR) में 10 साल पुराने मामले को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे.

एक्ट्रेस ने बताया था कि आदित्य ने उनकी ड्रिंक में नशीली दवाई मिलकर उनके साथ बलात्कार किया. इस मामले में पुलिस ने आदित्य पर आईपीसी (IPC) की धारा 376 (दुष्कर्म), 328 (जहर देने की कोशिश), 384 (जबरन वसूली), 342 (गलत तरीके से कैद में रखना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

आदित्य को दिंडोशी सेशन कोर्ट ने 19 जुलाई तक के लिए अंतरिम प्रोटेक्शन दी थी और अब कोर्ट ने उन्हें 3 अगस्त तक के लिए अंतरिम राहत दी थी. अभिनेत्री ने पुलिस से की अपनी डिटेल्ड कंप्लेंट में कहा था कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई आईं थी तब काम के सिलसिले में उनकी मुलाकात आदित्य पंचोली से हुई.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री का शॉकिंग खुलासा, कहा- जब मैं 17 साल की थी तब आदित्य पंचोली ने ड्रग्स देकर किया था रेप

आदित्य के साथ वो एक पार्टी में गईं थी जहां उन्होंने उनकी ड्रिंक में नशीली दवाई मिला दी थी. इसके बाद घर छोड़ने के बहाने आदित्य ने उनका बलात्कार किया और उनकी अश्लील फोटोज भी क्लिक की थी जिसके जरिए वो उन्हें ब्लैकमेल करता था.