अभिनेत्री रेखा के बंगले का गार्ड हुआ कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने लगाया नोटिस
रेखा और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स का घर भी इस महामारी से छुटा नहीं है. मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर का स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के स्टाफ मेंबर में से 3 सुरक्षाकर्मी कोरोना के चपेट में आए थे. ऐसे में खबर आई हैं की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के बांद्रा स्थित घर को बीएमसी ने कंटेनमेंट झोन ठहराया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा के बंगले का गार्ड कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

एबीपी न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, रेखा के बंगले की सुरक्षा के लिए 2 गार्ड तैनात थे. लेकिन अब एक गार्ड कोरोना वायरस के लपेट में आ गया जिस वजह से उस बांद्रा के बीकेसी स्थित कोविड फैसिलिटी में भर्ती कराया गया. ऐसे में  बीएमसी ने  रेखा के बंगले के बाहर कंटेनमेंट झोन का नोटिस जारी किया हैं. साथ ही कोरोना वायरस का मरीज पाये जाने के बाद बंगले का फौरी तौर पर सैनिटाइजेशन भी किया जा चुका है. यह भी पढ़े: आमिर खान के स्टाफ के कुछ लोगों को हुआ COVID-19, एक्टर ने कहा- परिवार सुरक्षित, मां का टेस्ट होना बाकी

बता दें कि, बॉलीवुड में  करण जौहर, बोनी कपूर, अमृता अरोड़ा, सोफी चौधरी के घरेलू स्टाफ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे. वहीं किरण कुमार भी  कोरोनो के शिकार हुए थे. वहीं हाल ही में बंगाली एक्टर कोयल मलिक और उनका परिवार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है.