राधिका आप्टे ने किया चौंका देने वाला खुलासा, कहा-मेरे पास असली ज्वैलरी नहीं है

फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा कि उनके पास असली आभूषण नहीं हैं......संवाददाताओं ने अभिनेत्री से उनकी पहली ज्वैलरी के बारे में पूछा....

अभिनेत्री राधिका आप्टे (Photo Credit-IANS))

मुंबई: फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे(Radhika Apte) ने कहा कि उनके पास असली आभूषण(Jewellery) नहीं हैं, लेकिन ज्वैलरी को लेकर उनकी जानकारी बढ़ रही है. राधिका आप्टे ने मुंबई(Mumbai) में शुक्रवार को एक नए गोल्ड(New Gold) और डायमंड(Diamond) कलेक्शन का अनावरण किया. संवाददाताओं ने अभिनेत्री से उनकी पहली ज्वैलरी के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने कहा, "मैंने अपने लिए एक अंगूठी(Ring) खरीदी. मेरी मां ने मेरे लिए एक मंगलसूत्र खरीदा, अब मुझे नहीं पता कि वो कहां है. इसलिए मेरे पास असली गहने नहीं हैं. लेकिन आपको पता है कि मैं ऐसे पेशे में हूं जहां मुझे हर तरह की ज्वैलरी पहनने का मौका मिलता है. इस लिहाज से मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. "

उन्होंने कहा, "मैं रोजाना ड्रेस-अप(Dress-up) होती हूं और मेरे पास ऐसे अद्भुत और प्रेरक लोग हैं, जिनकी मैं कहानियां सुनती हूं. ज्वेलरी को लेकर मेरी समझ बढ़ रही है. इसलिए जितना मैं ज्वेलरी के बारे में जानकारी हासिल करूंगी, उतना ही मैं इसमें निवेश करने के बारे में सोचूंगी."

यह भी पढ़ें:  जानें किसने कहा- जिन्हें कांग्रेस पसंद है भगवान उन्हें राहुल गांधी जैसा बेटा दें

फिल्म की बात करें तो राधिका की हाल ही में रिलीज हुई दो फिल्में सफल रही हैं. इनमें से फिल्म 'अंधाधुन'(Anadhadhunadh) में वह आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) के साथ और 'बाजार'(Bazar) में सैफ अली खान(Saif ali Khan) और रोहन मेहरा(Rohan Mehra) के साथ नजर आईं.

Share Now

\