बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अनुपम खेर ने एक व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि,"कृपया इस forwarded मैसेज को अन्यथा ना ले. जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं. धन्यवाद." अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है कि, "चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसा."
अनुपम खेर के इस ट्वीट को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक नजर डालिए उनके ट्वीट पर:-
कृपया इस forwarded मेसिज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।:) pic.twitter.com/bCu2Wjn9Oy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2018
यह भी पढ़ें:- अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, बताई ये खास वजह
बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ने FTII के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इस वजह से वह सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे. फिल्मों की बात करें तो अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. यह फिल्म संजय मरु द्वारा लिखी गई किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बनी हैं. विजय रत्नाकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.