Aamir Khan के बाद Fatima Sana Shaikh भी हुई कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फातिमा ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए बताया कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं. फिलहाल मैं सभी एहतियात बरत रही हूं और गाइडलाइन्स का पालन कर रही हूं.

फातिमा सना शेख (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) अब बॉलीवुड (Bollywood) में भी तेजी से पैर पसार रहा है. बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) तक कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. वो है एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है.

फातिमा ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए बताया कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं. फिलहाल मैं सभी एहतियात बरत रही हूं और गाइडलाइन्स का पालन कर रही हूं. इसके साथ ही खुद को क्वारंटाइन में भी रखा है. आप सभी के प्यार और दुआ के लिए शुक्रिया.

फातिमा सना शेख (Image Credit: Instagram)

इससे पहले फातिमा राजस्थान में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थी. जहां उनके साथ अनिल कपूर भी मौजूद थे. हालांकि इस फिल्म की डिटेल को अभी तक सामने नहीं आई है.

वेल एक बाद एक जिस तरह से बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. उसके बाद इसे लेकर चिंता होनी लाजमी है. क्योंकि पिछले कुछ समय में कई सितारें कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जबकि वहीं संजय दत्त, सलमान खान और सैफ अली खान जैसे सेलेब्स कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं.

Share Now

\