Amrita Rao Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक्ट्रेस और उनके पति आरजे अनमोल (RJ Anmol) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसर, अमृता गर्भवती हैं और वो जदल ही बेबी को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में अमृता मुंबई के खार इलाके स्थित एक क्लिनिक के बाहर अपने पति के साथ मीडिया द्वारा स्पॉट की गईं थी.
इंडिया टीवी की रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया, "अमृता जिंदगी के इस पड़ाव का आनंद ले रही हैं. भले ही लोगों को नहीं पता कि वो गर्भवती हैं, उनके करीबी ये बात अच्छे से जानते हैं. लॉकडाउन के पहले ही उन्होंने कनसीव किया और समय उनके लिए आर्शीवाद बनकर आया जहां वो एक साथ खुशियों भरे ये पल बिता सकें. अमृता और अनमोल, दोनों ही अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सजग हैं और कोई भी चीज बेहद शांतिपूर्ण ढंग से करना चाहते हैं."
अमृता और अनमोल ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी की थी. इन्होंने एक दूसरे को करीब 7 साल तक डेट किया जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया. इनकी शादी में भी परिवार के बेहद करीबी लोग और दोस्त नजर आए थे.
बात करें अमृता की तो उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना', 'एक विवाह ऐसा भी' और 'ठाकरे' समेत अन्य हिट फिल्मों में अपने किरदार के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है.













QuickLY