Sushant Singh Rajput के बांद्रा वाले फ्लैट में रह रहीं Adah Sharma बोलीं- 'यहां मुझे पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं'
अदा शर्मा हाल ही में सुर्खियों में तब आईं थीं जब ये खबर आई थी कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट खरीदा है. हालांकि, अब बस्तर अभिनेत्री ने सभी अफवाहों को खत्म करते हुए बताया है कि उन्होंने वह फ्लैट किराए पर लिया है
Adah Sharma Finds Solace in Sushant Singh Rajput's Bandra Apartment: अदा शर्मा हाल ही में सुर्खियों में तब आईं थीं जब ये खबर आई थी कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट खरीदा है. हालांकि, अब बस्तर अभिनेत्री ने सभी अफवाहों को खत्म करते हुए बताया है कि उन्होंने वह फ्लैट किराए पर लिया है और वो चार महीने पहले ही वहां रहने चली गई हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा, "मैं चार महीने पहले फ्लैट में रहने चली गई थी, लेकिन मैं अपनी फिल्मों 'बस्तर' और ओटीटी रिलीज 'द केरल स्टोरी' का प्रमोशन कर रही थी. इसके बाद, मैंने कुछ समय मथुरा के हाथी अभयारण्य में बिताया. अभी हाल ही में मुझे थोड़ा समय मिला है और मैं अंततः फ्लैट में सेटल हो पाई हूं."
अदा शर्मा जब सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रहने गईं:
उन्होंने आगे कहा, "मैं पूरी जिंदगी पाली हिल वाले अपने ही घर में रही हूं, और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं. मैं वातावरण को बहुत महसूस करती हूं और यह जगह मुझे सकारात्मक वाइब्स देती है." यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस फ्लैट में रहने को लेकर असमंजस में थीं, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं हमेशा अपने अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं, न कि दूसरों की राय की."