मुंबई: अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) एक बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का किरदार निभाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वघोषित प्रशंसक ऑबेरॉय ने कहा कि इस तरह के किरदार निभाने का मौका जीवन में कभी-कभी ही मिल पाता है. इस बायोपिक का निर्देशन उमंग कुमार (Umang Kumar) कर रहे हैं. इससे पहले कुमार 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैस बायोपिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद और वह और अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता बनेंगे. अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, "मैं बेहद खुश हूं. आज मैं वह महसूस कर रहा हूं जो 16 साल पहले 'कंपनी' फिल्म के दिनों में किया करता था. मुझे उसी तरह की उत्सुकता और भूख (अभिनय की) महसूस हो रही है.
यह भी पढ़ें: FIRST LOOK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवतार में विवेक ओबेरॉय, पहचान पाना है मुश्किल
ऐसा अवसर किसी भी अभिनेता को कभी कभार ही मिलता है. मेरा विश्वास है कि जब इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तो मैं अच्छा अभिनेता और एक अच्छा इंसान बन जाऊंगा.'' इस फिल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) की उपस्थिति में 27 भाषाओं में जारी किया गया. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मई, 2014 में अभिनेता अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.