सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी फिर करेंगे एक साथ काम, 90 के दशक में की थी कई बड़ी फ़िल्में

''घायल'', ''दामिनी'' और घातक जैसी जबरदस्त हिट फिल्मों के बाद अभिनेता सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी फिर साथ काम करते नजर आएंगे......

सनी देओल और राजकुमार संतोषी ( Photo Credit-Instagram )

मुंबई: ''घायल'', ''दामिनी'' और घातक जैसी जबरदस्त हिट फिल्मों के बाद अभिनेता सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी फिर साथ काम करते नजर आएंगे. राजकुमार संतोषी जल्द ही एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है. अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. सनी देओल ने कहा कि अभी वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकते, लेकिन फिल्म में उनकी भूमिका दूसरी फिल्मों की तरह दमदार होगी.

यह भी पढ़ें:  चंडीगढ़: अपवित्रीकरण मामले में SIT ने अक्षय कुमार को चंडीगढ़ में पेश होने का ऑप्शन दिया

सनी ने पीटीआई को बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू हो जाएगी. इन दिनों सनी देओल अपने बेटे की पहली फिल्म ''पल पल दिल के पास'' के निर्देशन में व्यस्त हैं. इसके अलावा 23 नवंबर को उनकी फिल्म ''भैय्याजी सुपरहिट'' भी रिलीज होने वाली है.

Share Now

\