अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) गुरुवार को एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं. अभिनेता को नवंबर में ब्रेन स्ट्रोक आया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं अस्पताल में लंबे इलाज के बाद घर वापस आ गया हूं. मैं ठीक हो रहा हूं. हालांकि, अभी भी पूरी तरह से ठीक होने के लिए मुझे लंबा सफर तय करना है.
राहुल रॉय ने अपने फैंस का शुक्रियादा करते हुए कहा, आज मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मेरे साथ इस दौरान खड़े थे. रोहित मेरे भाई, मेरी बहन और मेरी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका, मेरे जीजा रोमीर, मेरे दोस्त अदिति गोवित्रीकर, डॉ हुज, जाहिद, अश्विनी कुमार, अजहर, श्रुति द्विवेदी, सुचित्रा पिल्लई और मेरे सभी प्रशंसकों जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की. आप सभी को मेरा प्यार." यह भी पढ़े: Rahul Roy Health Update: वीडियो शेयर कर राहुल रॉय ने लिखा- जल्द ही वापस आऊंगा
View this post on Instagram
अभिनेता फिल्म एलएसी की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया. इलाज के दौरान राहुल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुयी जिसे उनके चाहनेवालों को उनकी सेहत के बारे में जानकारी मिली.