Paresh Rawal Is New NSD Chairperson: परेश रावल को स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
परेश रावल (Photo Credits: IANS)

अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) को देश के प्रमुख रंगमंच संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का बृहस्पतिवार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह पद 2017 से रिक्त था. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रख्यात कलाकार परेश रावल को राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं.’’ सिनेमा और रंगमंच दोनों में कई वर्षों का अनुभव रखने वाले रावल (65) ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि वह इस कार्य को करने के लिए उत्सुक हैं.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी दी गई है. एनएसडी ने ट्वीट करके लिखा कि, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है. एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, उम्मीद है वो अपने मार्गदर्शन से एनएसडी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.'

65 साल के अभिनेता परेश रावल ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. ऐसे में उम्मीद लगाईं जा रही है कि परेश रावल खुद को मिली इस नई जिम्मेदारी का बेहतरीन ढंग से निभाएंगे. वो इस पद पर अगले चार साल तक नियुक्त रहेंगे.