अस्पताल में इलाज करा रहे अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब

अभिषेक ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से फैंस के साथ बातचीत की. उन दौरान एक यूजर्स ने अभिषेक से पुछा कि, आपके पिता इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं, अब किसके भरोसे बैठकर खाओगे? यूजर की इस बात पर अभिषेक बच्चन ने उन्हें शांतिपूर्वक करारा जवाब दिया है.

अभिषेक बच्चन (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 14 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया. वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इलाज के चलते दोनों इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) की  कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद दोनों घर वापस पहुंचे हैं. इसी बीच अभिषेक ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से फैंस के साथ बातचीत की. उस दौरान एक यूजर्स ने अभिषेक से पूछा कि, आपके पिता इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं, अब किसके भरोसे बैठकर खाओगे? यूजर की इस बात पर अभिषेक बच्चन ने उन्हें शांतिपूर्वक करारा जवाब दिया है.

अभिषेक ने यूजर्स को मजेदार अंदाज से जवाब देते हुए लिखा, "फ़िलहाल तो लेट के खा रहे हैं दोनो एक साथ अस्पताल में." अभिषेक के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिप्लाई देते हुए लिखा, "जल्दी ठीक हो जाइये सर, हर किसी की किस्मत में लेट कर खाना कहां." वहीं अभिषेक बच्चन ने भी जवाब देते हुए लिखा, "मैं दुआ करुंगा कि आप हमारे जैसी स्थिति में कभी न आएं, हमेशा स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें. आपकी दुआओं का धन्यवाद." यह भी पढ़े: अस्पताल से जाते समय दादा अमिताभ बच्चन से ये बात कह गईं पोती आराध्या बच्चन, ब्लॉग पोस्ट में छलका बिग बी का दर्द 

अभिषेक ने पोस्ट में लिखा:

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

अभिषेक ने जवाब देते हुए लिखा:

सोशल मीडिया यूजर्स का रिप्लाई:

अभिषेक ने मजेदार तरीके से दिया जवाब

बता दें कि अभिषेक बच्चन से पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई थी. अमिताभ ने ट्रोलर्स को फटकारते हुए लिखा था,"तुम्हारा पाला अमिताभ बच्चन से पड़ा हैं."

Share Now

\