सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और एक्टर जहीर इकबाल ने भी छोड़ा ट्विटर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार स्टार किड्स और नेपोटिज्म को लेकर बातें हो रही हैं. ऐसे में तमाम बॉलीवुड सितारों को निशाना बनाया जा रहा है. करण जौहर से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक कई सेलेब्स यूजर्स के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर बढ़ती भावना से परेशान होकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सकीब सलीम ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया. सोनाक्षी ने लिखा कि "नेगेटविटी से खुद को दूर रखने के लिए वह सबसे पहला फैसला ट्विटर से दूर रहने का कर रही हैं. मैं अपना ट्विटर अंकाउट डिएक्टिवेट कर रही हूं. बाय गाइज. आग लगे बस्ती में मैं अपनी मस्ती में, बाय ट्विटर." जबकि सकीब सलीम ने भी लिखा कि मैं ट्विटर से विराम ले रहा हूं.
लेकिन अब इन दोनों के बाद सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और एक्टर जहीर इकबाल ने भी अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. आयुष शर्मा ने लिखा कि 280 शब्द इंसान को बयान करने के लिए काफी नहीं होते लेकिन ये 280 शब्द गलत खबरेंम नफरत और नेगेटिविटी फैलाने के लिए काफी होते हैं. खुदा हाफिज.
तो वहीं सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर जहीर इकबाल ने ट्विटर पर अलविदा ट्विटर लिखकर पोस्ट किया है.
आपको बता दे कि इसके आलावा हुमा कुरैशी के बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर मुद्दसर अजीज ने भी सोशल मीडिया से अलविदा ले लिया है