कंगना रनौत ने आमिर खान पर साधा था निशाना, अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने दिया यह जवाब

आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन (54th Birthday) मना रहे हैं. उन्होंने आज मीडिया के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे केक काटने ने बाद वह अपनी पत्नी किरण राव को किस करते हुए भी नजर आएं.

कंगना रनौत और आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन (54th Birthday) मना रहे हैं. उन्होंने आज मीडिया के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे केक काटने ने बाद वह अपनी पत्नी किरण राव को किस करते हुए भी नजर आएं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें विश किया क्योंकि वह उनसे नाराज थी. इसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा कि, "अपसेट क्यों?" जब उन्हें कंगना के बयान के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि, "ऐसा उन्होंने मुझे तो नहीं बोला है."

बता दें कि कंगना ने आमिर खान और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे स्टार्स पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि इन सितारों ने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) का समर्थन नहीं किया था जबकि वो उनकी फिल्मों  को सपोर्ट कर चुकीं हैं. कंगना ने कहा था कि, "जब आमिर ने मुझे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए बुलाया था तब मैं अंबानी हाउज भी गई थी. दंगल मेरे लिए महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक फिल्म थी. लेकिन उनके पास मेरी फिल्म की स्क्रीनिंग्स के लिए समय नहीं है. मेरी दो-तीन फिल्में और आ रही हैं, मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है कि कोई मेरी फिल्म के बारे में लिखेगा."

यह भी पढ़ें:-   कंगना रनौत ने की 'तनु वेड्स मनु 3' की आधिकारिक घोषणा, ये रही पूरी Details

आपको बता दें कि आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म का नाम  'लाल सिंग चड्ढा' होगा. यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट हंक्स' की ऑफिशियल एडाप्टेशन है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चन्दन करेंगे. वह इससे पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्देशन कर चुके हैं.

Share Now

\