आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर आई बड़ी खबर, सितंबर से शुरू हो सकती है शूटिंग

कोरोना वायरस और 65 की उम्र से अधिक कलाकारों को शूटिंग ना करने की बंदिश के चलते तमाम फिल्म मेकर्स शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं.

आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से ही फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. एक तरफ जहां टीवी सीरियल के शूट शुरू हो चुके हैं वहीं फिल्मों के शूटिंग की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. तमाम फिल्म मेकर अपने बचे हुए प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के शूटिंग को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी है. ABP न्यूज़ की खबर के मुताबिक आमिर खान के इस फिल्म की शूटिंग विदेश में की जा सकती है.

दरअसल कोरोना वायरस और 65 की उम्र से अधिक कलाकारों को शूटिंग ना करने की बंदिश के चलते तमाम फिल्म मेकर्स शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं. ऐसे में इस लाल सिंह चड्ढा की टीम विदेश जाकर शूटिंग कर सकती है. क्योंकि फिल्म के तमाम कलाकारों के पासपोर्ट की डिटेल मंगाई गई है. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म सितंबर महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है. फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह भी पढ़े: India-China Tension: आमिर खान ने भारत-चीन तनाव के चलते रद्द की 'लाल सिंह चड्ढा' की लद्दाख में शूटिंग शेड्यूल

आपको बता दे कि आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड की कल्ट फिल्म फारेस्ट गंप का ऑफिसियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में 1947 विभाजन के बाद हुई भारत की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया हैं. इस फिल्म में आमिर खान सिख का किरदार निभा रहे है.

Share Now

\