Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare की फोटो पर किया 'Hot' कमेंट, एक-दूसरे पर बरसाते दिखे प्यार
नूपुर शिखरे और इरा खान (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं. भले ही इन दिनों ने खुलकर मीडिया में इस बात को स्वीकार नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए इनका प्यार इनके रिश्ते का प्रमाण देता है. इरा और नूपुर अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज भी पोस्ट करते रहते हैं जो फैंस का भरपूर अटेंशन पाते हैं.

हाल ही में नूपुर ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की जिसमें वो अपने एक्सी पैक एब्स फ्लौंट नजर आए. फोटो में उनका स्लिम, फिट और हॉट अंदाज देखकर इरा खुदको रोक नहीं पाई और इसपर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या हॉटी हैं आप." नूपुर के हॉट स्टाइल से इम्प्रेस होकर इरा ने ऐसा कमेंट किया.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने बॉक्सिंग रिंग में बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare को पंच करने के बाद लगाया गले, मजेदार Video हुआ Viral

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_shikhare)

इसके जवाब में नुपुर ने हार्ट एमोजी पोस्ट करके उनके प्रति अपना प्यार जताया. सोशल मीडिया पर इसी तरह से अपने पब्लिक डिस्प्ले ऑफ एफेक्शन से अपने चाहनेवालों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में इरा ने इंस्टाग्राम पर अपने Q&A सेशन के दौरान, नूपुर की एक फोटो पोस्ट करते हुए पूछा, "क्या आपको लगता है कि आपके पास कोई है जिसे आप अपना कह सकते हैं?" इसपर रिएक्ट करते हुए नूपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मेरे पास पहले ही ऐसा कोई है उसका नाम इरा." इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की थी.