बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं जहां वो अपने मजेदार फोटोज और वीडियोज को फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ बॉक्सिंग करती हुई नजर आईं. बॉक्सिंग रिंग में इरा का जोश और जज्बे से भरा ये अंदाज काफी मजेदार भी है. वीडियो के अंत में वो नुपुर को सॉरी कहकर उन्हें गले लगाती हुई नजर आ रही हैं.
इरा इस वीडियो में गुलाबी टॉप और काले रंग की लेगिंग्स पहनी हुई दिखाई तो वहीं नुपुर ने वाइट कलर की वेस्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहना हुआ था. इरा इस वीडियो में नुपुर को पंच करने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. साथ वो उन्हें किक करने का भी प्रयास कर रही हैं लेकिन मालूम होता है उन्हें अभी और भी ट्रेनिंग की जरुरत है.
View this post on Instagram
इरा अपनी गलतियों के साथ उन्हें माफी भी मांगती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. अंत में इरा और नुपुर दोनों ही हंसते हुए नजर आते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इरा ने कैप्शन दिया, "किक बॉक्सिंग मेरे बस की बात नहीं. यहां मेरे आर्म्स कर भी क्या रहे हैं? साथ ही पॉपआय को ड्रॉप करना भी मेरे बस की बात नहीं. हर गई, फर्स्ट क्लास, सरप्राइज अटैक."
बता दें कि इरा ने Medea नाम से एक स्टेज प्ले का निर्देशन किया है. इसी के साथ इन दिनों वो अपने फैंस के बीच मेंटल हेल्थ को लाकर जागरूकता फैलाती हुई नजर आती हैं. अपने हालिया वीडियो में उन्होंने डिप्रेशन के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है.
A post shared by Ira Khan (@khan.ira)
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी Ira khan ने बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare संग पोस्ट की रोमांटिक फोटो, कहा- लॉकडाउन के लिए तैयार हूं!
इरा अपनी गलतियों के साथ उन्हें माफी भी मांगती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. अंत में इरा और नुपुर दोनों ही हंसते हुए नजर आते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इरा ने कैप्शन दिया, "किक बॉक्सिंग मेरे बस की बात नहीं. यहां मेरे आर्म्स कर भी क्या रहे हैं? साथ ही पॉपआय को ड्रॉप करना भी मेरे बस की बात नहीं. हर गई, फर्स्ट क्लास, सरप्राइज अटैक."
बता दें कि इरा ने Medea नाम से एक स्टेज प्ले का निर्देशन किया है. इसी के साथ इन दिनों वो अपने फैंस के बीच मेंटल हेल्थ को लाकर जागरूकता फैलाती हुई नजर आती हैं. अपने हालिया वीडियो में उन्होंने डिप्रेशन के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है.