Lal Singh Chaddha: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जो इन दिनों लद्दाख में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए शूट कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि वो और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) तलाक ले रहे हैं. एक्टर ने कहा था कि अपने 15 साल के इस रिश्ते का अंत करते हुए भले ही वें दोनों अलग हो रहे हैं लेकिन एक साथ मिलकर ओ अपने बेटे आजाद राव खान की देखभाल करेंगे. इस खबर के चलते आमिर और किरण काफी सुर्खियों में थे और इनके रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें भी मीडिया में सुनने को मिली.
अब आमिर और किरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर ये अपने मजेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी सारे लोग देख रहे हैं और इसकी चर्चा भी कर रहे हैं. वीडियो को आमिर के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
वीडियो में आमिर और किरण पारंपरिक कपड़े पहनकर अपने मस्तीभरे अंदाज में डांस करते नजर आए. जिस तरह से ये दोनों एक दूसरे की मौजूदगी में एन्जॉय करते दिखे, उसे देखकर ये कहना मुश्किल है कि ये अब अलग हो गए हैं. शूटिंग सेट से हाल ही में इसके अन्य कलाकारों के साथ आमिर और किरण की कुछ और फोटोज भी वायरल हुई थी जिसमें ये मिलिट्री यूनिफार्म में नजर आए.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अमेरिकी ड्रामा फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' से प्रेरित है. इस फिल्म में आमिर एक सिख व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में नजर आएंगी.