Aamir Khan's Laal Singh Chaddha on Netflix: आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो पर फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक समय जहां फिल्म थिएटर रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी, वहीं अब यह फिल्म अक्टूबर में ही रिलीज के लिए तैयार है. खबरों के मुताबिक यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के ओटीटी रिलीज के राइट्स 80-90 करोड़ में बेचे गए हैं.
लाल सिंह चड्ढा को एक वर्ग ने टारगेट किया था और बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड चलाया था. अब यह कहना मुश्किल होगा कि इस बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई है. क्योंकि दंगल फिल्म के लिए भी बॉयकॉट चल रहा था पर फिल्म ने नए कीर्तिमान स्थापित किए थे. सिर्फ लाल सिंह चड्डा ही नहीं कई और फिल्मों के लिए भी यह ट्रेंड देखने मिला है. फिलहाल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रम्हास्त्र भी इस बॉयकॉट से जूझ रही है.
अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड कल्ट फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर रूपा के किरदार में नजर आई हैं. यह फिल्म रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब आप इसे अगले महीने 20 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.