शाहरुख खान और सलमान खान के फैन्स के बीच हमेशा 36 का आकड़ा रहता है. हमेशा इन दोनों स्टार्स की फिल्मों की तुलना की जाती है. फैन्स हमेशा अपने पसंदीदा सितारें का समर्थन करते हुए नजर आते हैं. बुधवार रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ. शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया. एक यूजर ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सलमान की तारीफ की. इस ट्वीट का शाहरुख ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
दरअसल, शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा था कि, "व्यस्त होने के कारण काफी समय से मैं आप सबसे बात नहीं कर पाया. तो चलिए आज थोड़ी बातचीत करते हैं." री-ट्वीट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "सर, मैं सलमान खान का ज्यादा बड़ा फैन हूं. कैसा लगा यह जानकर ?". शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी शाहरुख ने इस ट्वीट का यह अनोखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, "मैं भी उससे बहुत प्यार करता हूं."
Sir @iamsrk ...I am a bigger fan @BeingSalmanKhan ...kaisa laga yeh jaankar?? #AskSRK
— Rightist Singhvi 🇮🇳 (@RightistSingh) June 6, 2018
Main bhi usse bahut pyaar karta hoon... https://t.co/tkEkruA0mm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 6, 2018
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान को जल्द ही फिल्म 'रेस-3' में देखा जाएगा. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. शाहरुख खान आजकल अपनी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में वयस्त हैं. आनंद एल राय इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी. किंग खान की इस फिल्म में हमें सलमान खान का एक कैमियो भी देखने को मिलेगा. ईद पर सलमान के इस कैमियो का प्रोमो भी रिलीज किया जा सकता है.