
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार हैं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ऋतिक ने पहले ही फिल्म में अपनी एक्टिंग और डांसिंग के जलवे बिखेर दिए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही. यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 102 अवार्डस पर अपने नाम पर कर दिए. बॉलीवुड में ऋतिक पहले फिल्म से रातोरात स्टार बन गए लेकिन बॉक्स ऑफस पर कई फ़िल्में उनकी फ्लॉप हो गई लेकिन फिल्म 'कोई मिल गया' के बाद ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहकर बुलाया जाने लगा. जानिए ऋतिक रोशन की उन 5 धमाकेदार मूवी के बारे में जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस का बना दिया बेताज बादशाह.
कहो ना प्यार हैं (Kaho Naa... Pyaar Hai)
राकेश रोशन निर्देशित फिल्म 'कहो ना प्यार हैं' साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में ऋतिक के डबल रोल देखने मिले. जहां एक्टर के डांस पर्फोर्मांस, यूनिक स्टाइल और दमदार एक्टिंग से रातोरात स्टार बन गए. इस मूवी को 102 से ज्यादा अवार्ड्स मिले तो वहीं बॉलीवुड को नया मल्टीटैलेंटेड हीरो मिल गया. यह भी पढ़े: Hrithik Roshan Photo: सेट पर लौटे ऋतिक रोशन ने शेयर की ये शानदार फोटो
View this post on Instagram
कोई मिल गया (Koi... Mil Gaya)
फिल्म 'कोई मिल गया' ऋतिक के करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई. इस फिल्म में ऋतिक ने मानसिक रूप से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया. इस मूवी में एनीमेशन जादू का किरदार भी बच्चों में मशहूर हुआ. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए बल्कि ऋतिक को फिल्मफेयर मैगजीन 2010 में टॉप 80 में आइकॉनिक परफॉर्मेंस में शामिल कर दिया. इसके बाद इसी फिल्म की पार्ट 2 यानी फिल्म 'क्रिश' के जरिए बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो मिल गया.
View this post on Instagram
धूम 2 (Dhoom 2)
यशराज बैनर की 'धूम 2' में ऋतिक चोर के किरदार में नजर आए. इस फिल्म में ऋतिक ने अलग अलग तरह के किरदार निभाए. साथ ही बाइक राइडिंग और डांस मूव ने फैंस के दिलों पर राज किया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
View this post on Instagram&n
![]()
![]()
![]()