29 Years of Saajan: माधुरी दीक्षित की फिल्म 'साजन' के पूरे हुए 29 साल, एक्ट्रेस ने संजय दत्त और सलमान खान संग शेयर की ये यादगार फोटो

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि 29 साल पहले इसी दिन रिलीज हुई फिल्म 'साजन' की स्क्रिप्ट पढ़ने के तुरंत बाद वह इसमें काम करने के लिए तैयार हो गई थीं. माधुरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें संजय दत्त और सलमान खान जैसे कलाकार भी शामिल रहे हैं.

माधुरी दीक्षित, सलमान खान और संजय दत्त (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) का कहना है कि 29 साल पहले इसी दिन रिलीज हुई फिल्म 'साजन' (Saajan) की स्क्रिप्ट पढ़ने के तुरंत बाद वह इसमें काम करने के लिए तैयार हो गई थीं. माधुरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे कलाकार भी शामिल रहे हैं.

इसके कैप्शन में माधूरी ने लिखा है, "'साजन' के 29 साल. इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं तुरंत इसका हिस्सा बनने का मन बना लिया था. फिल्म की कहानी रोमांटिक थी, संवाद काफी बेहतरीन थे और संगीत भी जबरदस्त था." लॉरेंस डीसूजा द्वारा निर्देशित साजन 1991 में रिलीज हुई थी. यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित ने बैकस्टेज मस्ती को किया याद, पोस्ट शेयर कर बताई दिल की बात

फिल्म में अमर और आकाश नाम के दो दोस्तों की कहानी है जिन्हें एक ही लड़की पूजा से प्यार हो जाता है. माधुरी आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं. फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.

Share Now

\