अंदाज अपना अपना ने पूरे किए 25 साल, सलमान और आमिर खान की ये अमर-प्रेम कहानी आज भी है सबकी फेवरेट
फिल्म को रिलीज भले ही 25 साल हो चुके हो लेकिन आज भी हर कोई देखना पसंद करता हैं. यही वजह है कि इसके सीक्वल की भी खबरें आती रहती हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) ने आज 25 साल पूरे कर लिए हैं. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Raj Kumar Santoshi) की ये कल्ट फिल्म आज भी हर सिनेप्रेमियों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे दमदार सितारों से भरी इस फिल्म के किरदारों संग इसके डायलॉग आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं. हालांकि साल 1994 में रिलीज हुई ये फिल्म तब बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी. जिसे लेकर आज भी लोग हैरानगी जाहिर करते हैं.
अपने एक इंटरव्यू में खुद आमिर खान ने भी फिल्म के फ्लॉप होने पर हैरानगी जाहिर करते हुए कहा था कि मुझे ये फिल्म बेहद पसंद हैं. मुझे लगा था कि ये बेहतरीन फिल्म है. लेकिन जब ये थियेटर में अच्छा नहीं कर पाई. मैंने सोचा की 'क्या हुआ यार? क्या गलत हुआ?' लेकिन एक बात जो समझ आती है जो गलत हुई वो ये की रिलीज के दौरान किसी इसके बारे में नहीं पता था. किसी ने देखी ही नही फिल्म.
फिल्म को रिलीज भले ही 25 साल हो चुके हो लेकिन आज भी हर कोई देखना पसंद करता हैं. यही वजह है कि इसके सीक्वल की भी खबरें आती रहती हैं. लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो पाया हैं. ऐसे में अगर इसका सीक्वल आता है तो बेशक ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
फिल्म टीवी पर आने के बाद काफी लोकप्रिय हुई. इसका एक-एक किरदार यादगार बन गया. आज भी लोग इस फिल्म को देखकर हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए.