25 years of DDLJ: शाहरुख खान-काजोल की कांसे की मूर्ती का लंदन के लीसेस्टर शहर में होगा अनवारण

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को आनेवाले 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो जाएंगे. ये फिल्म न सिर्फ शाहरुख और काजोल के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सदाबहार फिल्मों में भी इसका नाम शुमार है.

25 years of DDLJ: शाहरुख खान-काजोल की कांसे की मूर्ती का लंदन के लीसेस्टर शहर में होगा अनवारण
शाहरुख खान और काजोल (Photo Credit - Instagram)

25 years of DDLJ: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (Dilwale Dulhaniya Le Jaaenge) को आनेवाले 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो जाएंगे. ये फिल्म न सिर्फ शाहरुख और काजोल के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सदाबहार फिल्मों में भी इसका नाम शुमार है. फिल्म को आज भी दर्शकों से भरपूर प्रेम मिल रहा है और अब इसके 25 साल पूरे होने की खुशी में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

हार्ट ऑफ लंदन बिजनस अलायंस ने घोषणा की है कि डीडीएलजे के 25 साल पूरा होने के मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल की कांसे की मूर्ती का अनवारण किया जाएगा. ये भी पढ़ें: अजय देवगन से नहीं मिलती तो शाहरुख खान से शादी करती काजोल? फैन के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया खुलकर जवाब

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मूर्ती में उस सीन को दर्शाया जाएगा जिसे शाहरुख और काजोल ने लंदन शहर में फिल्माया था. 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में सबसे लंबे चलने वाली फिल्म है.

इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पूरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, हिमानी शिवपुरी, सतीश शाह, मंदिरा बेदी, परमीत सेठी, दिवंगत अचला सचदेव, करण जौहर, अनिता श्रॉफ अदजानिया और अर्जुन सबलोक ने मुख्य भूमिका निभाई थी.


संबंधित खबरें

Top 50 Asian Celebrities List: स्टारडम में दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख खान को भी छोड़ा पीछे, एशिया के टॉप 50 सेलिब्रिटी लिस्ट में मिला पहला स्थान

Highest Tax Paying Celebrity in India: इस साल किस सेलिब्रिटी ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स? देखें टॉप 10 में कौन से नाम हैं शामिल

Aamir, Salman and Shah Rukh in one film: आमिर खान का खुलासा - शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने पर हो रही बातचीत, बोले- 'जल्द होगा सपना साकार' (Watch Video)

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण में शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर ने लगाया एक दूसरे को गले, देखें Video

\