‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ से ‘छपाक’ तक, 2020 की 10 बहुप्रतीक्षित फिल्में, जो रच सकती हैं इतिहास!

आइए देखें नए साल में सिनेमा के कैनवास पर किस तरह की फिल्मों का होगा आगाज! जब हमारे सामने तानाजी: ‘द अनसंग वॉरियर’ से लेकर ‘छपाक’ तक साल 2020 में कई बहुप्रतिष्ठित एवं उत्कृष्ट फिल्में दिखाएंगी अपने वजूद का जलवा...

साल 2020 की 10 सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्में (Image Credit: Instagram)

साल 2019 कैसे खिसक गया पता ही नहीं चला. लेकिन हिंदी सिनेमा ने हमारे मनोरंजन की प्लेट में कई अच्छी, मनोरंजक और सार्थक फिल्में परोसीं. जिसमें, ऑस्कर 2020 के लिए नामांकित ‘गली बॉय’, ‘द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘मिशन मंगल’ और ‘बाटला हाउस’,  जैसी फिल्मों ने देश को गर्वान्वित करने के साथ-साथ हमारे दिलों को भी झकझोरा. ‘हाउसफुल 4’, ‘छिछोरे’, ‘बाला’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी विशुद्ध हास्य फिल्में जिन्होंने गुदगुदाया-हंसाया, ‘दबंग-3’, ‘मरजांवा’ और ‘वॉर’ जैसी एक्शनपैक्ड फिल्में तथा कबीर सिंह की ‘पति पत्नी और वह’ इत्यादि ने हिंदी सिनेमा की विशिष्ठता को इस वर्ष भी बरकरार रखा.

जैसे ही 2019 वर्ष का द-एंड होगा, नये साल (2020) के आगाज के साथ हिंदी सिनेमा अपने मेन्यू में विभिन्न वैरायटी वाले व्यंजनों जिसमें बायोपिक, सिक्वेल, स्पोर्ट्स, ड्रामाई, रिमेक्स और तमाम जायकेदार फिल्मों के साथ प्रस्तुत होने के लिए तैयार है.

आइये देखें आनेवाले साल में अपने साथ क्या क्या लेकर आ रहा है हिंदी सिनेमा. ‘ताना जी द अनसंग वॉरियर’ से ‘छपाक’ तक 2020 में रिलीज होने वाली संभावित प्रतिक्षित फिल्मों की सूची प्रस्तुत है.

तानाजी: द अनसंग वॉरियर

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'तानाजी' वास्तव में 17वीं शताब्दी पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड फिल्म है. तानाजी मालसुरे वास्तव में छत्रपति शिवाजी के शासन काल के सैन्य नेता सुबेदार बहादुर एवं महान योद्धा थे सैन्य नेता सुबेदार. उनका जीवन सफलता और बलिदान की एक शानदार यात्रा रही है. तानाजी के किरदार को निभा रहे अजय देवगन के अनुसार तानाजी की हैरतअंगेज बहादुर और त्याग को कम लोग ही जानते हैं. मैं चाहता हूं कि ताना जी की गौरवगाथा देश के हर नुक्कड़ पर पहुंचे. 3 डी में बनी इस फिल्म में काजोल सावित्री बाई मालसुरे की भूमिका में सैफ अली खान विलेन के रूप में दिखेंगे. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

 ‘83’

कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘83’ भारतीय क्रिकेट के गौरवपूर्ण इतिहास को दर्शाती है. यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है, जब 1983 में भारत द्वारा पहली बार विश्वकप जीत कर कपिल देव ने एक इतिहास रचा था. जी हां, यह बायोपिक उस शख्स को समर्पित एक यादगार स्मृति है, जिसने असंभव को संभव कर देश को गौरवान्वित किया. यह फिल्म उन सभी दर्शकों के लिए एक अनोखा नजराना होगी, जो क्रिकेट को धर्म मानते हैं क्रिकेट खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजते हैं.

‘लव आज कल’ का सीक्वल ‘आज कल’

किसी समय सारा अली और कार्तिक आर्यन के रोमांस और ब्रेकअफ की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती थी. अब इसी जोड़ी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शक फिल्म ‘आज कल’ में देख सकेंगे. इम्तियाज अली निर्देशित यह फिल्म नववर्ष (2020) में वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी. गौरतलब है कि यह सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की पूर्व फिल्म ‘लव आज कल’ का सिक्वल है, और इस फिल्म के निर्देशक भी इम्तियाज अली ही हैं. ‘आज कल’ में सारा और कार्तिक के कीसिंग सीन का वीडियो किसी समय काफी वाइरल हुआ था. फिल्म के सेट्स पर इनके बीच पनपे प्यार की खबर सुनने के बाद फैंस को इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने का भी इंतजार है.

‘ब्रह्मास्त्र’

‘आज कल’ की तरह ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी रियल लाइफ रोमांटिक जोड़ी आलिया और रणवीर कपूर पहली बार रील लाइफ में भी रोमांस करते दिखेंगे. दोनों को ही बी-टाउन कपल के रूप में दिखाया गया है. अयान मुखर्जी निर्देशित यह पहली माइथालॉजी एवं फिक्शन पर आधारित फिल्म है. अगले वर्ष 2020 की गर्मी की छुट्टियों तक रिलीज होने वाली इस फिल्म रणवीर आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी राय भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे.

एसिड कांड पर ‘छपाक’

फिल्म ‘छपाक’ एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की निजी जिंदगी की कहानी पर आधारित है. साल 2005 में लक्ष्मी द्वारा 32 वर्षीय एक सिरफिरे से शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद उसने लक्ष्मी को सबक सिखाने के इरादे से उसके ऊपर सरे आम तेजाब से हमला कर दिया था, जिसकी वजह से लक्ष्मी का चेहरा झुलस गया था. ‘छपाक’ में लक्ष्मी का किरदार मालती के नाम से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. फिल्म में एसिड अटैक जैसी जघन्य घटना से लेकर कोर्ट केस, जांच, अस्पताल में उपचार जैसी घटनाओं को फिल्माया गया है. 10 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म की निर्देशिका हैं मेघना गुलजार.

रिमेक ‘कुली नंबर 1’

इसी शीर्षक के साथ डेविड धवन निर्देशित और गोविंदा-करिश्मा कपूर की एक रोमांटिक एवं कॉमेडी फिल्म साल 1995 में रिलीज हो चुकी है. उस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए कमोबेस इसी कथानक पर वरुण धवन और सारा अली खान को लेकर फिल्म शुरू हुई थी, इस रिमेक का निर्देशन भी डेविड धवन ही कर रहे हैं. इस रिमेक के 1 मई 2020 को रिलीज होने की खबर है.

कंगना रनौत की 'थलैवी'

कंगना रनौत की फिल्म 'थलैवी' 26 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म  दक्षिण सिनेमा की सुपर स्टार रहने के बाद राजनीति में उतरने के बाद भी एक दमदार राजनीतिज्ञ के रूप में सुर्खियां बटोर चुकी जय ललिता के जीवन पर आधारित है. मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को सशक्त तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री कंगना रनौत ने जय ललिता की इस बायोपिक में मुख्य भूमिका को निभाया है, जबकि एमजी रामचंद्रन के किरदार में साउथ के ही अरविंद स्वामी नजर आयेंगे. थलैवी को निर्देशित किया है ए एल विजय ने.

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

यह फिल्म 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ानें भरकर घायल सैनिकों को घटना स्थल से सुरक्षित लेकर आने और अपने जीवन को जोखिम में डालने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना के निजी जीवन पर आधारित है. इस बायोपिक में गुंजन सक्सेना का किरदार श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने निभाया है. इस फिल्म के 13 मार्च 2020 को रिलीज होने की संभावना है.

तेलुगु रिमेक ‘जर्सी’

क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म 36 साल के एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसका 6 साल का एक बेटा है. वह नये सिरे से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, क्योंकि उसको वही आता है. इस किरदार को शाहिद कपूर ने प्ले किया है, उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं. गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित जर्सी वास्तव में तेलुगु फिल्म का रिमेक है. तेलुगू वर्जन भी तिन्नानुरी ने ही निर्देशित किया था. यह फिल्म 19 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’

हमेशा से अनोखे किरदार करने के लिए लोकप्रिय रहे आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी एकदम अलग भूमिका यानी सिख अवतार में नजर आयेंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गम्प की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी विशेष किरदार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म अगले वर्ष 25 दिसंबर को क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा कुछ और भी उत्कृष्ट फिल्में मसलन ‘तख्त’, ‘भूल भुलैया’, ‘राधे’: ‘योर मोस्ट वांटेड भाई’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘सायना’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘शमशेरा’, ‘शकुंतला देवी’, ‘शुभ मंगल सावधान’ के भी इसी वर्ष रिलीज होने की संभावना है.

 

 

Share Now

\