प्रसिद्ध गायक अदनान सामी (Adnan Sami) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकरों ने सिंगर के ट्विटर अकाउंट पर हमला करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ भी की है. उनके ट्विटर प्रोफाइल से उनकी फोटो हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) की फोटो लगा दी गई. इतना ही नहीं, हैकरों ने अदनान के ट्विटर अकाउंट से फॉलोअर्स धमकी भी दे डाली.
ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद लिखा गया, "जिस किसी ने भी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ दगाबाजी करने की कोशिश की उसे अपने प्रोफाइल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो और पाकिस्तानी झंडा देखने को मिलेगा."
अदनान को अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर लगते ही उन्होंने फेसबुक पर अपने फैंस को अलर्ट करते हुए लिखा, "मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है."
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हैकर्स ने लगाई PAK पीएम इमरान खान की फोटो, मुंबई पुलिस की मदद से रिकवर हुआ अकाउंट
गौरतलब है कि 10 जून की शाम को कुछ इसी तरह से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. हैकर्स ने वहां भी अकाउंट को अपने कब्जे में लेने के बाद उनके प्रोफाइल फोटो पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी. हालांकि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की मदद से कुछ घंटों के बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.
बताते चलें कि इस खबर के प्रकाशित होने के समय तक भी अदनान सामी के ट्विटर प्रोफाइल पर इमरान खान की फोटो नजर आ रही है.