Year Ender 2019: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर अर्जुन कपूर -मलाइका अरोड़ा तक: 2020 में लेंगे फेरे! बजेगी शहनाई!

जब भी नये वर्ष का आगाज होता है, तमाम उम्मीदों और अफवाहों के बीच एक उम्मीद यह भी जगती है कि गत वर्ष जोसेलिब्रिटीज रोमांस और लिव-इन इत्यादि. खबरों में इन्वॉल्व थी, क्या नये वर्ष में शादी के बंधन में बंधकर सारी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा देंगे?

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)

जब भी नये वर्ष का आगाज होता है, तमाम उम्मीदों और अफवाहों के बीच एक उम्मीद यह भी जगती है कि गत वर्ष जोसेलिब्रिटीज रोमांस और लिव-इन इत्यादि. खबरों में इन्वॉल्व थी, क्या नये वर्ष में शादी के बंधन में बंधकर सारी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा देंगे? साल 2019 में आलिया भट्ट- रणवीर कपूर, फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर, वरुण धवन- नताशा दलाल जैसी सेलीब्रेटीज अपनी फिल्मी गतिविधियों को लेकर कम और प्रेम-प्रसंगों के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे.

ऐसे में सिने-प्रेमियों के मन में यह उत्सुकुता जगनी जाहिर है कि 2020 में ये कपल्स वैवाहिक बंधन में बंध कर एक नये जीवन की शुरुआत करेंगे.. प्रशंसक भी यही चाहते हैं..

 रणबीर कपूर - आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt)

पहले दीपिका पादुकोण फिर कटरीना कैफ के साथ रोमांस और ब्रेकअप की खबरों के बाद रणबीर कपूर का नाम जब आलिया भट्ट के साथ जुड़ा तो किसी ने इस रिश्ते को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया था. क्योंकि इस समय तक प्ले ब्वॉय रणबीर अपनी फेंक-रोमांस वाली इमेज के आवरण में काफी गहराई तक घिर चुके थे, लेकिन 2019 में आलिया- रणबीर के रोमांस की खबरों के बीच दोनों परिवार जिस तरह से मिलते- जुलते देखे गये, उससे इस बात की पुष्टि होने लगी कि इस बार मामला कुछ गंभीर है. इनके प्रेम की इतिश्री शादी ही होगी. पूरे साल दोनों के रोमांस, पार्टीबाजी, मौज-मस्ती और शादी की खबरें गरम रही, इसी दरम्यान इनके विवाह के इन्विटेशन कार्ड (फेंक) तक वितरित हो गये, लेकिन 2019 का पूरा समय ऐसी खबरों के बीच खत्म होने के बाद सभी को उम्मीद है कि साल 2020 में यह जोड़ा सात फेरे लेकर सदा के लिए दो शरीर एक जान बन जाएगा... लेकिन कब!

 अर्जुन कपूर- मलाइका अरोरा (Arjun Kapoor- Malaika Arora)

साल 2019 में सोशल मीडिया एवं समाचारों में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रोमांस और विवाह की खबरें सुर्खियों में रहीं. अरबाज से तलाक लेने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि मलाइका शीघ्र ही अर्जुन के साथ अपनी शादी की तारीख घोषित करेंगी. हांलाकि इन दोनों ने ही इस संदर्भ में आधिकारिक बयान नहीं दिया, मगर सूत्रों के जरिये यहां तक अवश्य खुलासा हुआ कि दोनों शीघ्र ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं, और यह विवाह हिंदू एवं क्रिश्चियन विधि से सम्पन्न होगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि नववर्ष में कब दोनों के घर शहनाई बजेगी.

 फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar- Shibani Dandekar)

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर दोनों ही बहुत प्यारी जोड़ी है, दोनों के बीच एक अद्भुत केमिस्ट्री देखी जाती है, अकसर पार्टी-समारोहों में भी दोनों साथ-साथ नजर आते हैं. इन लोगों ने कभी भी अपने रिश्तों को छिपाने की कोशिश नहीं की. हांलाकि यह सब बातें और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया तक ही सीमित रहीं, दोनों ने ही अभी तक शादी करने या न करने का खुलासा नहीं किया. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इस नववर्ष पर फरहान और शिबानी शादी करके घर बसा सकते हैं.

 सुशांत सिंह राजपूत - रिया चक्रवर्ती (Sushant Singh Rajput- Rhea Chakraborty)

सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती लंबे समय से अपनी लव-लाइफ और डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों लेह-लद्दाख और दूसरे हिल स्टेशनों पर खुल कर छुट्टियां इन्जॉय करते हैं, पार्टियां ज्वाइन करते हैं, माना जाता है कि सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. दोनों की सोच और केमिस्ट्री बताती है कि भले ही दोनों ने सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्तों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वे एक दूसरे के रिश्तों को लेकर गंभीर हैं, इस वजह से वे कभी भी शादी कर सकते हैं. अब कयास लगाया जा सकता है कि साल 2020 में सुशांत और रिया किसी भी शुभ मुहूर्त में विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.

 वरुण धवन- नताशा दलाल (Varun Dhawan- Natasha Dalal)

वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से कभी अपने रोमांस तो कभी विवाह की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबरें यहां तक मुखर हुई कि दोनों ने साल 2018 में ही कुछ सगे-संबंधियों के बीच गुपचुप सगाई कर ली है. दोनों की शादी को लेकर स्वयं डेविड धवन भी काफी एक्साइटेट हैं, इसीलिए पूछने पर वे यही कहते हैं कि वेट एंड वॉच! शादी मुझे नहीं वरुण-नताशा को करनी है.. वे जब भी हां कहेंगे शुभ मुहूर्त देखकर दोनों की शादी कर देंगे. अब देखना होगा कि वरुण और नताशा साल 2020 में किस दिन विवाह के बंधन में बंधेंगे.

Share Now

\