बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर रणजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का निधन हो गया है. रणजीत ने 65 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर पसर गई है. एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही वें एक बेहतरीन स्क्रीनप्ले राइटर भी थे. उन्होंने ने भी अपनी मां पर्ल पदमसी की तरह थिएटर से अपनी शुरुआत की थी. इसी के साथ उनके पिता एलीक पदमसी, बहन रेल पदमसी बहन Raell Padamsee और मां पर्ल पद्मसी (Pearl Padamsee) नामचीन फिल्म निर्माताओं में से एक थे.
रणजीत चौधरी ने अपनी शुरुआत थिएटर से की थी और फिल्म 'खट्टा मीठा' (1978) से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खूबसूरत' में वो रेखा के साथ नजर आए थे. रणजीत के निधन (Demise) की दुखद खबर को उनकी बहन ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर किया है.
इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि रणजीत का निधन 15 अप्रैल को हुआ था और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. ये भी बताया गया कि लॉकडाउन के हटने के बाद 5 मई को उनकी याद में एक शोक सभा का आयोजन भी किया जाएगा. लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद 5 मई को एक सभा आयोजित किया जाएगा.
उनके निधन की खबर को पढ़ने के बाद अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने उसपर कमेंट करते हुए अपना दुःख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा, "ओ माय गॉड, मुझे यकीन नहीं होता. बेहद दुखद खबर, भावपूर्ण श्रद्धांजलि."