ये स्टार किड्स करेंगे साल 2019 में डेब्यू, सोशल मीडिया पर हैं बहुत सारे फॉलोवर्स

साल 2018 में श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और काफी हद तक दर्शकों को लुभाने में भी कामयाब रहे...

साल 2018 में श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और काफी हद तक दर्शकों को लुभाने में भी कामयाब रहे. अगर फिल्मों के हिसाब से देखा जाए तो इस साल बॉलीवुड ने कई हिट फिल्में दी जिन्होंने बोक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया. साल 2018 ख़त्म होनेवाला है और 2019 की शुरुआत होनेवाली है. नए साल में कुछ स्टार किड्स डेब्यू करनेवाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से स्टार किड्स नए साल में डेब्यू करनेवाले हैं.

प्रनू तन बहल : लिजेंड्री एक्ट्रेस नूतन (Nutan) की पोती और मोहनीष बहल (Mohnish Bahl) की बेटी प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. और इन्हें कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपने प्रोडक्शन तले बन रही  फिल्म में लॉन्च कर रहे हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. प्रनूतन के फिल्म डेब्यू की चर्चा मीडिया में जोरों शोरों पर हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होगी. यह एक लव स्टोरी होगी. लेकिन फिल्‍म की रिलीज डेट और टाइटल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

तारा सुतारिया: तारा बचपन से ही बहुत टैलेंटेड हैं, वो एक बेहतरीन सिंगर, डांसर और एंकर है. सात साल की उम्र में तारा ने बतौर सिंगर अपने आपको पेश किया था. वह डिज़नी चैनल (Disney Channel) में वीजे भी रह चुकी हैं. तारा ने तारे ज़मीन पर", "गुज़ारिश" और "डेविड" जैसी फिल्मो के लिए गाने गाए हैं. वह करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर-2 से डेब्यू करने वालीं हैं. फिल्म में उनके हीरो टाइगर श्रॉफ होंगे. तारा में एक अच्छी एक्ट्रेस बनने की सारी खूबियां हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने ठुकराई थी ये फिल्में जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर हिट

अनन्या पांडे: चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या फिल्मों में आने से पहले ही काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर पर उनके बहुत ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अनन्या करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर-2 से डेब्यू करनेवालीं हैं. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया भी स्क्रीन शेयर करेंगी. ये फिल्म 10 मई 2019 को रिलीज़ होगी.

अहान शेट्टी : एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) साल 2019 में साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. साजिद ने खुद एक इंटरव्यू में कहा की उन्होंने अहान को तेलगू हिट फिल्म Rx 100 के लिए साइन कर लिया है. ये फिल्म मई 2019 में रिलीज होगी.

रिन्जिंग डेन्जोंगपा: एक्टर डेनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) के बेटे रिन्जिंग (Rinzing Denzongpa) साल 2019 में एक्शन फिल्म से डेब्यू करनेवाले हैं. ये बात खुद डेनी ने कही है. फिल्म के बारे में उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं बताया. फिल्म में कौन- कौन से स्टार कास्ट होंगे ये अब तक कन्फर्म नहीं हो पाया है.

Share Now

\