युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने हर भारतीय फैन्स को गर्व से सिर उठाने का मौका दिया. क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया जब भी मुश्किल भरे हालात में रही युवराज सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम की नैया पार लगाई. फिर चाहे 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा हो या फिर साल 2011 वर्ल्ड कप (World Cup) में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 4 बार मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीतना. युवराज सिंह की कई पारियां ऐसी रही हैं जिसे फैन्स कभी नहीं भुला सकते.
यही वजह है कि आज जब युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया तो फैंस के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इमोशनल हो उठे. वरुण धवन (Varun Dhawan), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. वरुण धवन ने लिखा कि 'शुक्रिया युवराज सिंह उन सभी यादों के लिए.' यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- अब आगे बढ़ना है
Thank u @YUVSTRONG12 for all the memories and always being a great ambassador of the game #yuvrajsinghretires pic.twitter.com/kLao4K45zM
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 10, 2019
जबकि नेहा धूपिया और अनुपम खेर ने भी युवराज सिंह के हरफनमौला खेल के लिए उन्हें याद किया.
I would always be asked this question..who are your favourite cricketers n One of the names in my reply would always b ur name @YUVSTRONG12 ...that’s never going to change ..The life n times of @YUVSTRONG12 ...you will always b missed but never forgotten our friend our hero...❤️ pic.twitter.com/9353zv0miI
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) June 10, 2019
Dearest @YUVSTRONG12!!! You have inspired millions of Indians all over the world not only as a great cricketer but also as a person whose attitude towards life has been that of a complete WINNER. People like you don’t retire. We will always applaud your strength & courage.🙏😍 pic.twitter.com/Y90auVDj30
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 10, 2019
युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी सच्चे योद्धा रहे हैं. कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़कर भी युवराज ने क्रिकेट की दुनिया में वापसी की. हालंकि उनकी यह दूसरी पारी इतनी शानदार नहीं रही. लेकिन खेल के प्रति उनके इस जुनून को भुलाया नहीं जा सकता.