फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) न सिर्फ एक कलाकार बल्कि आज के दौर में एक नेता के रूप में भी काफी सक्रिय हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता शत्रुघ्न ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि दुनिया में हर किसी व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला का हाथ होता है. उन्होंने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि मी टू अभियान (Me Too Campaign) का किसी भी रूप से मजाक नहीं बनाना चाहिए और जो वो कह रहे हैं उसे सही मायनों में समझा जाना चाहिए.
एक बुक लॉन्च इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे शत्रुघ्न ने कहा, "आज मी टू का दौर है और ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि हर व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला का हाथ होता है. मैंने इस अभियान में देखा है की सफल पुरुषों की परेशानी और बदनामी के पीछे मुख्य तौर पर महिलाओं का हाथ है."
इसके बाद उन्होंने खुद के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि कई तरह की हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम मी टू अभियान में नहीं आया. इस वजह से मैं अपनी पत्नी की बात सुनता हूं और उसे अपने रक्षा कवच के रूप में साथ लेकर चलता है ताकि आगे जाकर अगर कुछ भी हो तो मैं ये दिखा सकूं कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हूं और मेरा जीवन बेहद शांतिपूर्ण चल रहा है."
यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी को देवी समान बताते हुए कहा कि उनके लिए उनकी पत्नी ही सब कुछ हैं. उन्होंने कहा, "अगर कोई मेरे बारे में कुछ कहना चाहता है तो कृपया करके कुछ न कहें."
आपको बता दें कि पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी करने का आरोप लगाया. इसके बाद मानों फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया और मी टू अभियान ने तूल पकड़ा. इसके बाद एक-एक करके कई सारी महिलाओं ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात को सभी के सामने रखा जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरों के नाम सामने आए.