जन्मदिन विशेष : मदर टेरेसा से जुड़ा एक जवाब देकर मिस वर्ल्ड बन गई थी प्रियंका चोपड़ा, लेकिन इस बात पर मच गया था बवाल
मदर टेरेसा के बारे में तो आप सब जानते ही हैं. आज यानि 26 अगस्त को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.
मदर टेरेसा के बारे में तो आप सब जानते ही हैं. आज यानि 26 अगस्त को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. यह तो सब जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इस प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अपने एक जवाब में मदर टेरेसा का भी नाम लिया था. फाइनल राउंड में प्रियंका से पूछा गया था कि किस जीवित महिला को वह सबसे ज्यादा सक्सेसफुल मानती हैं और इस बात की वजह क्या है. इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने मदर टेरेसा का नाम लिया था और वह मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता जीतने में सफल हुई थी.
प्रियंका ने कहा था कि, "मुझे कई लोगों ने प्रभावित किया है पर मदर टेरेसा ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. मदर टेरेसा बहुत दयालु है."
प्रियंका के इस जवाब पर एक विवाद भी हो गया था. खबरों की माने तो फॉरेन मीडिया उनके इस उत्तर से बिल्कुल भी खुश नहीं था क्योंकि प्रियंका से पूछा गया था कि किस 'जीवित महिला' को वहा सफल मानती हैं लेकिन मदर टेरेसा का देहांत तो 1997 में ही हो चुका था.
अगर वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो प्रियंका को जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका में हैं. शोनाली बोस इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं.